औचक निरीक्षण कर अपर निदेशक ने स्वास्थ्य व्यवस्था को देखा

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1651355223908.jpg#हरदोई: अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. गिरिजा शंकर बाजपेई और उनकी टीम ने गत दिवस जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। उन्होंने हरदोई संयुक्त चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, प्रथम संदर्भन इकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा का भ्रमण किया।

उन्होंने भ्रमण के दौरान संयुक्त चिकित्सालय में मिली कमियों को 10 दिन में दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी समय से शुरू की जाएअपर निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त सलाहकार एवं समन्वयक की समीक्षा बैठक की| इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रमवार प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने नगरीय स्वास्थ्य, क्षय रोगी, अंधता निवारण, एक मई से शुरू होने वाले मातृ स्वास्थ्य अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर सुधार लाने का निर्देश दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम प्रथम संदर्भन इकाई पर एक सप्ताह में ऑपरेशन प्रारंभ करने के निर्देश अपर निदेशक ने दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा के भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सक तथा कर्मचारी उपस्थित पाए गए। चिकित्सालय की साफ-सफाई भी संतोषजनक पायी गयी। अपर निदेशक द्वारा चिकित्सालय की ओटी को सही करने का निर्देश दिया गया जिससे भविष्य में विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब्धता पर ऑपरेशन किए जा सकें। भ्रमण के दौरान अपर निदेशक के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, मण्डलीय परियोजना प्रबंधक डॉ. राजाराम यादव, मण्डल आशा प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव, आडिट अधिकारी शांतनु गुप्ता, तथा एचएमआईएस विशेषज्ञ सौरभ उपस्थित रहे।

द टेलीकास्ट न्यूज़