बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में बहादुर बेटियां फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान: रजनी तिवारी

in #hardoi2 years ago

1655382730896284-0.jpg
हरदोई।। बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप के सफल आयोजन पर आर० आर ० इण्टर कॉलेज में समापन समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी , जिला उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, नायब तहसीलदार सुरभि राय , सी ओ शिल्पा कुमारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा सिंह व बाल विद्या भवन की सह संचालक कनुप्रिया सिंह ने शिरकत की । समर कैंप के सभी इवेंट्स में कुल मिलाकर कर 263 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ने कहा वर्तमान समय में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहादुर बेटियां फाउंडेशन ने समर कैंप के माध्यम से जो प्रयास किया है वह सराहनीय एवं प्रसंशनीय है इसी तरह समस्त समाज सेवी संस्थाओं को आगे आकर कार्य करने चाहिए। जिला उप बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कैंप को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों का सामाजिक उत्थान अत्यंत आवश्यक है इसके लिए उन्हें हर हाल में आत्मनिर्भर बनना होगा इस दिशा में बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा इस सफल प्रयास की सराहना की। बहादुर बेटियां फाउंडेशन को उन्होंने हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान समस्त अतिथियों ने फाउंडेशन के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी संस्थाओ एवं अभिभावकों को आगे आना चाहिए । बाल विद्या भवन की सह संचालक कनुप्रिया सिंह ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाकर ही एक सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है । इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाली बेटियों ने जो कुछ भी पिछले दिनों में सीखा उसका प्रर्दशन अतिथियों के समक्ष किया । सभी प्रतिभागियों को समर कैंप में प्रतिभाग करने का प्रमाण-पत्र एवं शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर फाउंडेशन की संरक्षक डा० चित्रा मिश्रा, संस्थापक रेशमा गुप्ता , प्र्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव एड०, प्र्रदेश महासचिव एवं लीगल एडवाइजर अरविंद कुमार सिंह एडवोकेट ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।मंच का संचालन जिला संरक्षक हरिहर वत्स सिंह जी ने किया ।मधू सिंह ,शफी खान, अंकित मिश्रा, रचना बंसल,मनिक बंसल आदि टीचरों के द्वारा समर कैम्प में प्रशिक्षण दिया गया जिसकी प्रशंसा की गई ।समापन समारोह में बहादुर बेटियां फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।