कभी पैदल तो कभी साईकिल पर सवार होकर करने जाते भोले के दर्शन

in #hardoi2 years ago

IMG-20220810-WA0175.jpg

हरदोई।।
माधौगंज कस्बे के निवासी विनोद दीक्षित का 62 वर्ष की आयु में जज़्बा देखने लायक है। कभी पैदल तो कभी साईकिल पर सवार होकर सुनासीर मंदिर पूजन अर्चन के लिए जाते हैं। उनका कहना है कि मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ-साथ धूप दीप करने से मन को शान्ति मिलती है साथ ही आत्मबल भी बढ़ता है। बुजुर्ग होते हुए भी पैदल व साईकिल से यात्रा करते देख लोगों को ईश्वर के प्रति प्रेरणा मिलती है। वैसे तो गत वर्ष पूरे श्रावण मास पैदल चलकर शिव पूजन करते रहे हैं। इस बार साईकिल पर सवार होकर मन में शिवभक्ति की ज्योति जलाकर आराधना करते रहे हैं। सोमवार को सुबह छः बजे घर से निकलकर सुनासीर मंदिर जाकर पूजन किया उसके बाद पड़ोस के जनपद कन्नौज स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर चौधरियापुर व गौरीशंकर मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ रूपी शिवलिंग पर मत्था टेका। लोग उनकी श्रद्धा को लेकर सराहना करते दिखाई दे रहे हैं।