स्वास्थ्य विभाग का साढ़े पांच लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का लक्ष्य

in #hardoi2 years ago

1659613708234928-0.jpg

हरदोई।।
जिला महिला अस्पताल में बुधवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पांच साल तक के बच्चों में कुपोषण एक गंभीर समस्या है। विटामिन ए की कमी भी कुपोषण ही है जिसकी कमी से बच्चों में रतौंधी सहित आंखों की कई बीमारियां हो सकती हैं। समय से बच्चों को विटामि न ए की दवा पिलाकर हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता यह प्रयास करें कि जो भी लक्षित जनसंख्या है उन सभी को दवा का सेवन कराएं।
इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 देश दीपक पाल ने बताया कि (बीएसपीएम) के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के 5,51,427 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । यह अभियान प्रति वर्ष 6-6 माह के अंतराल पर चलाया जाता है। अधिकतर बच्चों में विटामिन ए की कमी पाई जाती है। इस कमी को पूरा करने के लिए नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की नौ खुराक पिलाए जाने का प्रावधान है । कोविड को देखते हुए विटामिन ए की दवा देने के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को इस बात पर ध्यान रखना होगा कि बूथ पर 10 से अधिक बच्चे ना एकत्रित होने पाए। बुखार खांसी या सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे ले जाकर दवा नहीं पिलाएं।