यू जे इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी के 75वां महोत्सव

in #hardoi2 years ago

IMG-20220816-WA0032.jpgनगर पंचायत कछौना स्थित सी बी एस ई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय यू जे इंटरनेशनल स्कूल में देश की आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक शिवम् गुप्ता निदेशिका विधि गुप्ता और नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन व् विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती उमा गुप्ता ने अमर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके किया | कोरोना काल के दो वर्षो के बाद सभी बच्चों ने विद्यालय में एक साथ उपस्थित होकर बड़ी हर्षोउल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत और कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
इस मौके पर प्रबंधक शिवम् गुप्ता जी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व् उपस्थित सभी अभिभावकों को आजादी के परम् पावन पर्व की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता देश के सभी नागरिक के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि उन्हें हम कुछ शब्दों में बयान नहीं कर सकते। भारत दशकों से ब्रिटिश शासन के अधीन था। उस दौरान अंग्रेजों के अत्याचार समय के साथ बढ़ते चले जा रहे थे। बाल गंगाधर तिलक, शहीद भगत सिंह, महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, रानी लक्ष्मी बाई और सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के नेतृत्व में, भारत के नागरिको ने एकजुट होकर अपनी आजादी के लिए संघर्ष किया। स्वतंत्रता सेनानियों के नेतृत्व द्वारा बहुत से आंदोलनों, स्वतंत्रता संग्रामों की शुरुआत की गई। इन आंदोलनों के कारण कई लोगों को अपने प्राणों की आहुती देनी पड़ी तो कईयों को जेल जाना पड़ा, हालांकि, फिर भी लोगों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने की अपनी इस भावना को नहीं छोड़ा। स्वतंत्रता दिवस पर यह हमें उनके उन बलिदानों की याद दिलाता है और हमारे देश के नागरिकों के लिए विशेष महत्व रखता है। स्वतंत्रता दिवस को हमारे आजादी के जश्न मनाने के लिए एक विशेष दिन के रुप में मनाया जाता है। भारत के नागरिक तथा स्वतंत्रता सेनानियों ने इस दिन हमारे देश को अंग्रेजो के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए कड़ी मेहनत की थी। यह दिन हमें स्मरण कराता है कि हमलोगों ने बड़ी कठिनाई से अपनी स्वतंत्रता को जीता। इसलिए इस स्वतंत्रता की रक्षा करने और इसे सम्मान देने की हमारी जिम्मेदारी है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन में विद्यालय के संस्थापक जगदीश गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं को आजादी के पर्व की बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |