ताइक्वांडो में मेडल जीत कर आए छात्राओं को किया गया सम्मानित

in #hardoi2 years ago

IMG-20220828-WA0078.jpgदो बेटियों ने हरदोई जनपद का मेडल जीतकर मान बढ़ाया है। लखनऊ में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरदोई का बोलबाला रहा।हरदोई की दो बेटियों ने प्रतियोगिता में जनपद का गौरव बढ़ाया। माध्यमिक विद्यालय की हुई मंडलीय प्रतियोगिता में जिले से वेणी माधव स्कूल की छात्र सृष्टि पाल ने सिल्वर मेडल तो कक्षा 10 की छात्र दिव्यांशी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।हरदोई की दोनों छात्राओं द्वारा लखनऊ में बढ़ाये गए जनपद के मान के बाद गृह वापसी पर रेलवे गंज स्थित लाइट ऑफ कल्चर हिल्स की प्रबंधक आरती गौड़ ने दोनों छात्राओं, उनके परिजन व गुरु कांस्टेबल इमरान खान को सम्मानित किया। आरती गौड़ ने कहा कि देश प्रगति पर है। देर से लेकर विदेशों तक भारत की महिलाएं खेल में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रही हैं। जब कभी छोटे से जनपद से निकलकर दूसरे जनपद में जाकर कोई छात्र अपने जनपद का मान बढ़ाती है तो इससे अच्छी और कोई बात हो ही नहीं सकती। दोनों छात्राओं ने भारत में हरदोई जनपद का नाम रोशन किया है।इनके उज्जवल भविष्य की कामना है साथ ही इनके माता-पिता व इनके गुरु कॉन्स्टेबल इमरान खान को भी बधाई देते हैं। जिनकी लगन वह मेहनत से दोनों छात्राओं ने आज यह मुकाम हासिल किया है।