हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों साथ मनाया अपना जन्मदिन

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1660390013757.jpgयूनिसेफ इंडिया की पार्टनर संस्था शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में हाई कोर्ट दिल्ली में एडवोकेट अर्जुन गौड़ ने अपने जन्मदिन को हरदोई के नानक गंज खदरा के प्राथमिक पाठशाला के गरीब, अभावग्रस्त बच्चों के साथ मनाया। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए फल, एक टिफिन, छाते, पानी की बोतलें, बिस्किट आदि सामान वितरित किया। गरीब बच्चों के साथ आस्था गौड़, अदिति गौड़ और अभय शंकर गौड़ एडवोकेट ने क्विज़ प्रश्नोत्तरी खेली और उनकी बौद्धिक क्षमता को भी जाना। अधिकतर बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के बारे में अच्छी जानकारी उपलब्ध कराई। जिला स्काउट मास्टर डॉ पंकज वर्मा और स्काउट मास्टर मनीष चंदेल ने भी बच्चों के साथ उनके विचारों और उनके मनोविज्ञान को साझा किया। ऐसी तेज़ धूप में बच्चों के चेहरों पर पानी के लिए थर्मस और सर ढकने के लिए छाते पाकर खुशी देखते ही बन रही थी।