जिला कारागार में हुआ रुद्राभिषेक, बंदियों ने की पूजा-अर्चना

in #hardoi2 years ago

IMG_20220808_145215.jpgहरदोई जिला कारागार इस्थित मंदिर में आज सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया।जेल अधीक्षक यू पी मिश्रा,जेलर संजय सिंह समेत अन्य जेल के स्टाफ के लोगो मे भगवान शिव की पूजा अर्चना की। जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने बताया कि हमारी भूमि यह परंपरा है कि हम भगवान भोलेनाथ को यह मानते हैं कि वह हमारे तमाम अपराधों से हमको कम आवेदन पर ही हमको क्षमा कर देते हैं। यह सामान्य मान्यता है कि जब हम भोलेनाथ की स्मृति करते हैं उनको अर्पण करते हैं तो वह हमको बड़े-बड़े अपराधों से मुक्ति कर देते हैं। इसी विचारधारा के अंतर्गत कारागार में सभी 1600 बंदियों के लिए कारागार में रुद्राभिषेक कराया गया। जिसमें पांच आचार्यों द्वारा 4 घंटे तक नियमित पूजा अर्चना करके रुद्राभिषेक कराया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान सभी 1600 बंदियों ने भगवान शिव से पूजा अर्चना कर यह आग्रह किया कि यदि हमसे कोई त्रुष्टि हो गई हो जिस कारण हम कारागार में बंद हैं उसे क्षमा करें।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐