सहकारिता राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण दिए निर्देश

in #hardoilast year

IMG-20230820-WA0008.jpg
हरदोई :- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को सहायता वितरित की इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों कि प्रशासन पूरी तरह से मदद करने के लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी
बिलग्राम तहसील के जरसेनामऊ गांव में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री जी जेपीएस राठौर ने बाढ़ पीड़ितों को भोज भोजन सामग्री और अनाज का वितरण कराया इसके अलावा उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को रहने के लिए पन्नी वगैरा और बाकी अन्य जरूरी सामानों का भी वितरण किया इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और बाढ़ पीड़ित लोगों का सरकार पूरा ख्याल रखेगी इस मौके पर तमाम ग्रामीणों ने अपनी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए भी सहकारिता मंत्री से अनुरोध किया जिसको लेकर सहकारिता मंत्री ने डीएम को निर्देश दिए की सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के नुकसान की सूची तैयार कर ली जाए और फसल बीमा योजना के जरिए बाढ़ पीड़ितों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की पूरी तैयारी की जाए उन्होंने कहा कि वह लगातार बाढ़ पीड़ित इलाकों का स्वयं निरीक्षण करते रहेंगे जिस किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी