ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से हुआ बड़ा हादसा-दो की मौत दो दर्जन से ज्यादा हुए लहूलुहान

in #hardoi6 months ago

IMG-20240210-WA0005.jpg
हरदोई :- जनपद हरदोई से जहां कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ,2लोगों की मौत हो गयी है जबकि25लोग घायल हुए हैं। घायलों का हरदोई के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। कुछ ज़ख्मी हुए श्रद्धालुओं को अहिरोरी सीएचसी में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में डीएम एसपी मौजूद हैं। घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बताया कि बेनीगंज थाना क्षेत्र के गांव शुक्लापुर के पास यह हादसा हुआ है। सभी लोग नैमिषारण से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। सभी लोग वघौली थाना क्षेत्र के विरागीखेडा के निवासी हैं। घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 25लोग घायल हैं।सभी का इलाज कराया जा रहा है।घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया गया है कि बघौली थाने के बिराजीखेड़ा निवासी दलगंजन के यहां 7 फरवरी से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को शिव-पार्वती की बारात निकाली गई, दर्जनों श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार हो कर नैमिषारण्य पहुंचें और देर शाम को वहां से लौट रहे थे। जैसा कि बताया गया है कि रास्ते में सीतापुर रोड पर बेनीगंज कोतवाली के शुक्ला पुर के पास अचानक सड़क पर ट्रैक्टर बेकाबू हुआ और ट्राली सड़क के किनारे खाईं में जा गिरी। इस हादसे से ट्राली पर सवार श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में ट्राली के नीचे दबे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर उन्हें एम्बुलेंस-108 की मदद से सीएचसी और मेडिकल कालेज भिजवाना गया है। इस बड़ी दुखद घटनाक्रम पर सरकारी अमला डीएम,एसपी,एएसपी पश्चिमी, एसडीएम सदर और सीओ सिटी के अलावा काफी पुलिस फोर्स मेडिकल कालेज पहुंच गया।

Sort:  

So, sad😢