कछौना क्षेत्र के बकायेदारों की संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाई

in #hardoi8 months ago

IMG-20240105-WA0002.jpg
हरदोई:-उपजिला अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मी व संग्रह अमीन व पुलिस टीम के साथ कछौना क्षेत्र के बकायेदारों के घरों में कुर्की की कार्यवाही की गई।
कछौना क्षेत्र के बकायेदार विभिन्न योजनाओं के माध्यम कृषि, रोजगार हेतु ऋण लिया था, परंतु समय से भुगतान न होने के कारण बकायेदारों पर काफी धनराशि हो गई थी। बैंक व तहसील से कई बार नोटिस के बावजूद धनराशि जमा नहीं की। जिसके क्रम में नायब तहसीलदार अनुपमा, अनुपम वर्मा, बाकायेदार गुरजीत सिंह निवासी प्रतापपुर, गुरमीत सिंह निवासी शिवपुरी, बबलू निवासी पल्लेपार, आनंदपाल सिंह निवासी टिकारी, सत्यपाल व चन्द्रा निवासी बहदिन आदि पर कुर्की की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाई से बकायेदारों में कानून का भय बैठ गया है। इस कार्रवाई के दौरान नायक तहसीलदार अनुपम वर्मा, संग्राम अमीन विजय बहादुर यादव, शिव सिंह, रमेश पाल, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद फिरोज, राजस्व कर्मी अंकुर व पुलिस बल मौजूद रहा।

Sort:  

जाड़े में कार्रवाई गलत

👍👍

फसल के बाद कुछ करते