लोकसभा चुनाव से पहले पहले पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री

in #hardoi5 months ago

IMG-20240406-WA0002.jpg
हरदोई-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने यहां छापेमारी करते हुए एक बंदूक समेत पांच अवैध तमंचे बरामद किए हैं एक झोपड़ी में शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी पुलिस ने वहीं पर छापामारा और असलहा फैक्ट्री बरामद की है एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह असलहे कन्नौज समेत अन्य जिलों में बेचे जा रहे थे।
एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अरवल क्षेत्र के कढिलेपुरवा गांव के पास एक झोपड़ी से पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। जिसमें अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए आरोपी बृजकिशोर पुत्र गौतम निवासी ग्राम कढिले पुरवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मौके से पुलिस टीम ने एक देसी बंदूक 12 बोर, दो देसी तमंचा 315 बोर एवं दो देसी तमंचा 12 बोर, एक देसी तमंचा 38 बोर के अलावा बड़ी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इन हथियारों को कन्नौज सहित आसपास के जिलों में बिक्री करता है। एसपी ने बताया कि बृजकिशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने यह कार्रवाई की है।