आरएलडी के हटते ही इंडिया गठबंधन का श्राद्ध हो जाएगा- सुनील अर्कवंशी सुभासपा प्रवक्ता

in #hardoi6 months ago

IMG-20240209-WA0002.jpg
हरदोई :-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आज और प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा और उसके बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन चौधरी के बयान के बाद समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आरएलडी के एनडीए गठबंधन में शामिल होते ही इंडिया गठबंधन का श्राद्ध हो जाएगा वहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में अब पूर्वांचल के साथ-साथ पश्चिमांचल से भी मंत्री बनेंगे
हरदोई पहुंचे सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी से जब सवाल किया गया सवाल -- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा हुई है माना जा रहा है कि आरएलडी भी जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल होगी इस पर इंडिया गठबंधन में क्या असर पड़ेगा जबाब ---देखिए जिन महान हस्तियों को भारत देने की घोषणा की गई है सुहेलदेव समाजवादी पार्टी इसका स्वागत करती है रही बात गठबंधन को लेकर जो इंडिया डॉट डॉट गठबंधन बना हुआ था उसमें बिहार से माननीय नीतीश जी जैसे ही अलग हुए उसी दिन इस इंडिया डॉट डॉट गठबंधन का अंतिम संस्कार हो चुका था और आज जिस तरीके से भारत रत्न देकर माननीय चौधरी जी को तो आपने साफ़ देखा होगा जयंत चौधरी जी ने कहा कि हम किसी मुह से इंकार करें इस गठबंधन में आने को, क्योंकि सम्मान के लिए सभी लोग लगते हैं और सम्मान कहां से मिला है आज आपने देखा माननीय चौधरी जी को जो भारत रत्न दिया जा रहा है अब आरएलडी जैसे ही हटेगी उस आरएलडी के हटते हटते समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक भी सीट जीतने वाली नहीं और इंडिया गठबंधन जो बना हुआ है उसका श्राद्ध होने वाला है और उसके बाद जैसे चुनाव आएगा चुनाव आते-आते पूरा इंडिया गठबंधन का तेहरवीं होने का काम हो जाएगा और लगातार आपने देखा कि किस तरीके से जिस तरीके से सम्मान देश में जो गठबंधन के साथी थे उनको जो भारत रत्न दिया गया उसका सभी स्वागत कर रहे हैं और 80 सीट पूरा एनडीए गठबंधन जीतने जा रहा है
सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी से जब उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया
सवाल --मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक संभव है और कौन-कौन पार्टी उसमे शामिल होंगी जबाब --देखिए जिस तरीके से आपने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक संभव है तो मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द होने वाला है और जिस तरह से आरएलडी के जो संकेत आपको दिखाई पड़ रहे हैं तो पूर्वांचल ही छोड़ दीजिए पूर्वांचल के साथ-साथ मंत्रिमंडल का विस्तार जब भी होगा उसमें पश्चिमांचल से भी आने के संकेत मिल रहे है और जैसा कि संकेत क्या साफ तौर से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि आरएलडी 12 तारीख को शामिल होने जा रही तो कहीं ना कहीं पूर्वांचल से सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ओम प्रकाश राजभर जी, माननीय दारा सिंह चौहान जी और आरएलडी के भी मंत्री बनने की भी जो चर्चा चल रही है बिल्कुल क्योंकि आज सम्मान जिस तरह से मिला है वह किसी भी दल ने देने का काम नहीं किया है मंत्रिमंडल को लेकर जो बात चल रही है पूर्वांचल और पश्चिमांचल दोनों के मंत्री बनने के जो सामने संकेत आ रहे हैं उस पर बहुत जल्दी विराम लगने का काम होगा।