मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हरदोई जिले के विधानसभा के विधायक

in #hardoi6 months ago

IMG-20240210-WA0003.jpg
हरदोई :-लखनऊ में आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आवास पर आयोजित लखनऊ मण्डल के विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों से भेंटवार्ता में सवायजपुर विधायक श्री माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने क्षेत्र के शैक्षिक, ढांचागत और आर्थिक विकास हेतु विभिन्न प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मार्गों के निर्माण, शासन में लम्बित हरपालपुर को नगर पंचायत वनाने की स्वीकृति, सवायजपुर क्षेत्र में एक डिग्री कालेज, हरपालपुर , श्रीमऊ और बरबन में आईटीआई की स्थापना, विधानसभा क्षेत्र में राजकीय पॉलीटेक्निक की स्थापना, सवायजपुर,मैकपुर, दहेलिया,तिथिगांव, कैखाई, बमटापुर,अरवल सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर जूनियर हाईस्कूल की स्थापना के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे। श्री रानू ने इस बैठक में क्षेत्र में फसल अवशेष से बायो गैस बनाने के संयत्र स्थापित कराने, आयुष अस्पताल,मिनी स्टेडियम स्थापना की भी मांग की है। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।