जिलाधिकारी ने किया डिजिटल कॉप सर्वे का निरीक्षण

in #hardoilast year

DSCN6170.JPG
हरदोई :- जनपद मे उगाई जाने वाली फसलो के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत जिओ-रेफरन्स आधारित फसल की फोटो के साथ डिजिटल कॉप सर्वे कार्यक्रम वर्तमान वित्तीय वर्ष में खरीफ 2023 मे किया जा रहा है। सर्वे कार्य की मानीटरिंग हेतु जिलाधिकारी हरदोई के निर्देशानुसार जनपद/तहसील/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के ड्यूटी लगाई थी। इसी क्रम मे आज जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड सुरसा के ग्राम मलिहामऊ में की जा रही डिजिटल कॉप सर्वे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वेयर सतीश चन्द्र प्रा०सहा०-सी मौके पर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्वेयर सतीश चन्द्र ने गाटा संख्या 255 हरिवंश पुत्र सरगना एवं गाटा सं0 257 बंशी पुत्र गैला के खेत में ज्वार एवं तिल की फसल का सर्वेक्षण जिलाधिकारी महोदय के समक्ष करके दिखाया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी उप कृषि निदेशक उमेश कुमार एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर मौके पर उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां के अमेठिया में डिजिटल कॉप सर्वे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मान सिंह प्रा०सहा० सी मौके पर उपस्थित मिले। अपर जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार सर्वेयर द्वारा डिजिटल कॉप सर्वे का कार्य उनके समक्ष सम्पादित किया गया।

Sort:  

भाई आप का पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा... मैं आप की लगभग सभी ख़बरों पर अपवोट कर रहा हूँ..... आप से भी अपेक्षा है कि पूर्ण सहयोग दें...

सहयोग अपेक्षित है 🥰

सहयोग ऊसर जोत रहे हो wortheum कुछ होने वाला नही है अब

फिर आप गलत लिखे सारी आपकी खबर लाइक है जो कल की होगी देर रात की उन्हें छोड़कर , आप भले ही कम करते है लेकिन हम सब लाइक करते है जब लाइक करेंगे आज तो वो भी कर देंगे