प्राचीन शिव मंदिर को बनाया निशाना, शिवलिंग को खंडित करके मंदिर से बंधे प्राचीन घंटे भी खोल ले गए,

in #hardoi8 months ago

IMG-20231127-WA0005.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने सतयुग के दौरान के प्राचीन शिव मंदिर को अपना निशाना बनाया और शिवलिंग को खंडित कर दिया। प्राचीन किदवंतियो के अनुसार भगवान शिव के अनन्य भक्त और राक्षसराज बाणासुर द्वारा बाणेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गयी थी। अज्ञात लोगों ने स्थापित पौराणिक शिवलिंग को खंडित कर दिया और मंदिर में बंधे भारी भारी करीब डेढ़ कुंतल वजन के घंटे भी खोलकर फरार हो गए। प्राचीन मंदिर में स्थापित शिवलिंग के खंडित होने और घंटे गायब होने की जानकारी के बाद लोगों मे आक्रोश फैल गया और घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंदिर में शिवलिंग की प्राचीन प्रतिमा के खंडित होने और घंटे चोरी की सूचना पर पुलिस के अलावा एसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले में पुलिस जांच पड़ताल कार्रवाई में जुट गई है।
अतरौली थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव में भगवान शिव के मंदिर में लोगो की भीड़ और पुलिस की वजह यह है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ लोगो ने खंडित करके मंदिर में बंधे घंटे चोरी कर लिए। इलाके की पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव के अनन्य भक्त बाणासुर की सोनिकपुर राजधानी थी। यहाँ पर बाणासुर ने एक शिव मंदिर की स्थापना की थी और यहां स्थापित शिवलिंग को बाणेश्वर महादेव का नाम मिला था।आज इसी बाणेश्वर महादेव मंदिर से करीब डेढ़ कुंतल घंटा अज्ञात चोर चोरी कर ले गए वही चोरों ने शिवलिंग को भी खंडित कर दी। मामले की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हिन्दू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए।घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश पनप गया।मामले की सूचना पर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।अब इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कार्यवाई में जुट गई है।

Sort:  

भगवान भी सुरक्षित नही

मंदिर में चोरी

घोर कलियुग भगवान भी नहीं छोड़े