हरदोई में मंदिर और मस्जिदों से मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर उतारने का चला अभियान

in #hardoi8 months ago

IMG-20231127-WA0004.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद हरदोई के एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी द्वारा कोतवाली शहर व थाना पिहानी क्षेत्र के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार करने को लेकर चेकिंग की गई और इसे कम करने हेतु धर्म गुरुओं से अपील की गयी एवं धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थलों पर मानक से अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया।धार्मिक स्थल,सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक शोर मचाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा डीजे का मनमाना इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार इसको लेकर सख्त है और सरकार इसे लेकर सख्ती दिखा रहा रही है जिसके क्रम में प्रशासन ने भी कार्रवाई की तैयारी शुरू की है।उसी के तहत हरदोई में पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्राें के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 687 स्थानों के सापेक्ष 320 स्थान चेक किये। यहां 40 ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं लाउडस्पीकरों को मानक के अनुसार कराया गया वहीं जहां 1 के बजाए इससे अधिक बिना मानक के लगे थे उनको हटाया गया।एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है जो लगातार चलेगा।

Sort:  

देर से याद आयी

सरकार के निर्देश थे

एस पी की बड़ी कार्रवाई

गंगवार साहब आपको यहाँ 500 से अधिक दे दिए पोस्ट की बजाय

जय हो 💐💐

Plz like my post🙏