हरदोई में नाबालिग किशोरी के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

in #hardoi8 months ago

IMG-20240105-WA0001.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को अपने घर के बाहर सामान लेने गई एक 13 साल की नाबालिग किशोरी के चेहरे और गर्दन पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग किशोरी के 20 साल के कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिसने किशोरी से बात करने के लिए उसे मोबाइल लेकर दिया हुआ था लेकिन किशोरी उससे बात नहीं कर रही थी और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इसी बात से गुस्साये कथित प्रेमी को संदेह था कि वो उसके दिए गए मोबाईल से किसी और से बात कर रही है। इसी के चलते प्रेमी अपना मोबाइल लेने अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा था जहां पर प्रेमिका ने उससे बात करने और उसका मोबाइल लौटाने से मना कर दिया तो गुस्साये आरोपी ने उसके चेहरे और गर्दन पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल किशोरी और उसके परिवार के लोगों ने भी पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दी लेकिन पुलिस की तफ्तीश के दौरान पूरा मामला सामने आ गया। जिसके बाद परिवार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
कोतवाली देहात थाना पुलिस हिरासत में खड़े इस युवक का नाम अमित है जो जोधन पुरवा थाना हरपालपुर का रहने वाला है और वर्तमान में सुरसा थाना अंतर्गत रह रहा है। पुलिस ने इसको गुरुवार को 13 साल की नाबालिग किशोरी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । दरअसल कल पुलिस को नाबालिग किशोरी के ऊपर धारदार हथियार से हमला करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने घायल किशोरी और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की थी। प्रारंभिक पूछताछ में परिवार के लोगों ने अज्ञात हमलावर बताया था। पुलिस के मुताबिक जब इस मामले की गहराई से तफ्तीश की गई तो अमित नामक युवक का नाम प्रकाश में आया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी दोनों के परिवार एक ही बिरादरी के हैं और आपस में रिश्तेदार भी लगते हैं। कुछ दिन पहले दोनो के परिवार एक ही जगह पर किराए के मकान में रहते थे। जहां पर किशोरी और युवक के प्रेम संबंध के बाद किशोरी के परिवार वालों ने मकान छोड़कर दूसरी जगह किराए पर मकान ले लिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने किशोरी से बात करने के लिए उसे एक मोबाइल लेकर दिया था ।इधर कुछ दिनों से किशोरी युवक का फोन नहीं उठा रही थी और उसने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इस वजह से आरोपी युवक को संदेह था कि किशोरी किसी और से बात करने के कारण उसका फोन नही उठाती है और नंबर ब्लॉक करने के कारण अपना मोबाइल वापस लेकिन जब किशोरी ने उसका मोबाइल वापस करने से मना कर दिया तो गुस्साये आरोपी ने उस पर अपने साथ ले गए ब्लेड से चेहरे और गर्दन पर हमला बोल दिया। पुलिस ने फिलहाल किशोरी पर हमले के आरोप में धारा 307 के अंतर्गत मामला दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है

Sort:  

जल्दी पकड़ा

त्वरित कारवाई

कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये