कई वर्षों से बंद चल रही चार समितियों पर चुनावी प्रकिया, निर्विरोध अध्यक्षों का हुआ चयन

in #hardoi6 months ago

IMG-20240208-WA0013.jpg
हरदोई :- सरकार की मंशा है किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहकारिता को बढ़ाना आवश्यक है, इसलिए सरकार ने बंद पड़ी समितियां को पुनः चालू कराने के लिए पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में विकासखंड कछौना की बंद चल रही समितियां सुठेना, कमीपुर, महरी, खाजोहना पर चुनावी प्रकिया के माध्यम से वृहस्पतिवार को निर्विरोध सुठेना समिति के अध्यक्ष श्याम मोहन मिश्रा निवासी तुसौरा व कमीपुर समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह व महरी समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह निवासी महमूदपुर व खाजोहना समिति के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ उर्फ कप्तान निवासी गौहानी का चयन किया गया, सभी ने किसानों के हित में कार्य करने की प्राथमिकता बतायीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने किसानों को खाद बीज अपनी उपज की बिक्री हेतु दौड़ना नहीं पड़ेगा। निर्वाचित अध्यक्ष गणों को शुभचिंतकों व पदाधिकारियों व किसान बंधुओ ने माला पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, भैया लाल द्विवेदी, सत्य प्रकाश मिश्रा, दीपक सिंह कटियामऊ, महामंत्री शिवम मिश्रा, प्रेम कुमार यादव, बसंत सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित शुक्ला, सनोज राठौर, श्रीश मिश्रा आदि प्रबुद्धजन मौजूद है।