हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में हुआ मानकों से खिलवाड़

in #hardoi10 months ago

IMG-20231123-WA0005.jpg
हरदोई :-बिलग्राम तहसील क्षेत्र से निकल रहे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए काम कर रही कंपनी ने मानकों की ऐसी तैसी कर दी। इलाके का पर्यावरण और भूगोल बिगाड़ दिया है । कंपनी ने ग्रीन ट्रिब्यूनल के मानकों का खुलकर उल्लंघन किया है। ऐसा आरोप लोगों ने लगाते हुए शिकायत की है। मामले पर तहसील प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव धोनी निवासी अमलेंद्र कुमार,पंकज सिंह ने वन विभाग और स्थानीय तहसील प्रशासन को शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी के लोगों ने मिलकर वन विभाग की करीब 30 बीघा जमीन पर खड़े हजारों पेड़ों को उजाड़ दिया। और मानक के विपरीत खनन शुरू कर दिया । शिकायतकर्ताओं का कहना है कि 2 मी खनन का मानक निर्धारित है जबकि 7 मी तक गहरे गहरी खुदाई करके मिट्टी निकाल ली गई है।बताया गया कि मिट्टी खनन के लिए वन विभाग की ओर से कोई अनुमति भी जारी नहीं की गई । जब शिकायत वन विभाग को मिली तो तहसील प्रशासन भी सक्रीय हो गया बताया गया। बुधवार को तहसील के लेखपाल और कानूनगो ने मौके पर जाकर खनन की पैमाइश की है। जिसमें स्पष्ट किया गया है की बिना अनुमति के ग्रीन ट्रिब्यूनल अधिनियम का उल्लंघन करते हुए करीब 25 फीट तक खदान कर दिया गया है। जिससे पर्यावरण और भौगोलिक नक्शा बिगड़ गया है । मामले पर एसडीएम संजीव ओझा का कहना है की रिपोर्ट मांगी गई है अगर मानकों का उल्लंघन है तो कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

लूट मची है

चारो तरफ यही हाल है

चारों तरफ लूट ही लूट