नेकी की दीवार परिवार द्वारा तृतीय नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

in #hardoilast year

IMG-20230723-WA0018.jpg
हरदोई :-आज नेकी की दीवार परिवार और शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर के सौजन्य से ब्लॉक सभागार हरियावां में नेत्ररोग से पीड़ित लोगों के लिए तृतीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव एवं आस पास के गांव के 87 मरीज जांच कराने पहुंचे। कानपुर से आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 17 मरीज चयनित हुए जिसमे से 8 लोगों को बस द्वारा कानपुर ले जाया गया। शेष लोगों को उपचार हेतु उचित दवाई लिखी गयी। डॉ0 मोहित मिश्र द्वारा मरीजों के लिए चश्मा की जांच भी की गई। गांव वालों ने इस नेत्र शिविर के आयोजन हेतु नेकी की दीवार परिवार को ढेरों आशीष दिए। नेकी की दीवार परिवार प्रत्येक रविवार को वस्त्र वितरण के साथ ही जरूरतमंदों हेतु रक्तदान में भी अग्रणी रहता है और अब निरंतर नेत्र शिविर भी आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर संयोजक सतीश चंद्र शुक्ल, पूर्व प्रधान रामअवतार मिश्र, कृष्ण कुमार शुक्ला, डॉक्टर ईश्वर चंद शुक्ला, वैभव शुक्ल, प्रेमेंद्र मिश्रा, अवनीश मिश्रा, सिद्धनाथ मिश्रा, रामप्रताप बाजपेई, मदन मिश्रा, शरद कुमार मिश्र, शिवासरे मिश्र, राहुल शुक्ला, शिव प्रकाश मिश्रा, मृदुल मिश्रा, पुष्पेंद्र शुक्ला, अमित मिश्रा तथा सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के संयोजक सचिन मिश्र उपस्थित रहे।