आईएमआई 5.0 के तहत 23 हजार से अधिक बच्चों का किया गया टीकाकरण

in #hardoilast year

p.no 7 (4).jpg
हरदोई :- मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएमआई) 5.0 के पहले चरण में जनपद में शून्य से पाँच साल तक के 23,484 बच्चों और सात हजार से अधिक गर्भवती का टीकाकरण किया गया। अभियान का पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चला। इसमें किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से पाँच साल तक के बच्चों को बीमारियों से पूर्ण प्रतिरक्षित करने के लिए टीकाकरण किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। टीकाकरण से मातृ एवं शिशु तथा बाल मृत्यु दर में कमी आई है। 5साल$7बार$12 बीमारियों पर वार 12 जानलेवा बीमारियाँ-पोलियो, डिप्थीरिया, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टीबी, हेपेटाइटिस बी, जापानी इंसेफेलाइटिस, निमोनिया, डायरिया, रूबेला और टिटेनेस से बचने के लिए 11 टीके लगाए जाते हैं। इसके साथ ही गर्भवती को टिटेनस और डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के.सिंह ने बताया कि आईएमआई 5.0 तीन चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चला। दूसरा 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ से 16 अक्टूबर तक चलेगा। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीके न केवल जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं बल्कि यह बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं साथ ही कुपोषण से भी बचाते हैं।