पिछड़ी जातियों को सुभासपा से जोड़ने के लिए सुभासपा नेता ने किया दौरा
हरदोई :- जनपद हरदोई विधानसभा बिलग्राम के ग्राम नोमलिक पुर में विधानसभा बैठक में पहुँचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के माननीय राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुनील अर्कवंशी का फूलमाला पहनाकर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया...उत्तर प्रदेश में शोषित वंजित वर्ग के मसीहा के रूप में माननीय ओमप्रकाश राजभर जी एक ऐसे नेता का उदय हो चुका है जिनके संघर्ष से अब अतिपिछड़ों को उनके हक,अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है।
अब उत्तर प्रदेश की अतिपिछड़ी जातियों,में जैसे अर्कवंशी,आरख,कश्यप खंगार,पाल,नाई,चौरसिया,बंजारा,बहेलिया,गोंड शाक्य,सैनी,कुशवाहा,
सविता, श्रीमाली,सहित अन्य जातियों को सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के परचम के नीचे जोड़ने का किया जा रहा है और इन जातियों को गोलबंद हो जाना चाहिए ये बाते मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा की जा रही विधानसभा बैठक में कही..
जनपद हरदोई के ब्लॉक माधौगंज के ग्राम नोमलिक पुर में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कहीं। साथ ही सभी सदस्यता ग्रहण करने वाले साथियों को पद देकर उनको समानित करते हुए उनकी 10 रुपये लेकर पार्टी की रसीद दी साथ ही उन सभी साथियों नियुक्ति पत्र देते अनुरोध किया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं पार्टी की विचारधारा को गांव गांव तक पहुँचाने के सभी कार्यकता एवं पदाधिकारी अपना अपना सहयोग करे.
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने अपने समाज की बात बोलते हुए कहा कि अर्कवंशी समाज हमेसा किसी ना किसी क्षेत्रीय नेताओ के आगे पीछे ही घूमते रहते थे कभी भी अपनी पहचान नहीं बनाई हर चुनाव में हर विधनसभा लोकसभा में अलग अलग नेताओ और पार्टियों को वोट देते रहे जिससे इस समाज की कोई पहचान नहीं हो सही पर ..जबसे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर जी ने इस समाज का हाँथ पकड़ा उसी दिन से इस समाज की गिनती सुरु होने लगी ..और जहाँ एक ब्लॉक प्रमुख नहीं हुआ करता था आज बेशक मय चुनाव नहीं जीत पाया हूं पर नेता जी और पार्टी की ही देन है जिसने पूरे प्रदेश में प्रचार किया जिससे एक विधायक बनकर विधानसभा में पहुँच सका इसका पूरा श्रय अध्यक्ष जी और पार्टी के वफादार साथियों की कड़ी मेहनत का की नतीज़ा है। पार्टी के साथ आप सब जुड़ते जाओ एक समय ऐसा आएगा कि ब्लॉक प्रमुख विधायक एक नहीं कई और बनेंगे.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक न एक दिन माननीय श्री ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ज़रूर बनेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे बोलते हुए पार्टी के जिला अध6 श्री धर्मसिंह अर्कवंशी जी ने कहा कि सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उगता हुआ सूरज है यह पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर जी उत्तर प्रदेश ही नहीं ब्लकि पूरे देश में अतिपिछड़ों अतिदलितो की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के विधानसभा श्री अरुण अर्कवंशी अर्कवंशी एवं विधानसभा सचिव श्री कुलदीप सिंह अर्कवंशी,के निवास स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष श्री कृष्णकांत अर्कवंशी जी के नेतृत्व में किया गया था..इस मौके पर ग्रामवासी सहित अन्य अन्य गणमान्य लोगों ने बड़ी तादाद में पार्टी की सदस्यता लेते हुए कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से सभा के अध्यक्ष श्री मैकूलाल कुशवाहा, श्री विश्राम कुशवाहा,विधानसभा सलाहकार श्री प्रताप सिंह फौजी , सिंह अर्कवंशी,जिला अध्यक्ष श्री धर्मसिंह अर्कवंशी,
विधानसभा अध्यक्ष श्री कृष्णकांत अर्कवंशी, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश अर्कवंशी, डॉ राकेश सविता,श्री रामनरेश राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिलीप अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष राकेश अर्कवंशी, विधानसभा सदर अध्यक्ष डॉ परमानन्द अर्कवंशी, संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय अर्कवंशी,ब्लॉक उपाध्यक्ष सचिन अर्कवंशी मौजूद रहे एवं नियुक्ति किये हुए पदाधिकारी को पत्र एवं सदस्यता रसीद को दिया गया.साथ ही सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।