बाढ़ से 48 से अधिक गांव चारो तरफ पानी से घिरे , पलायन को मजबूर लोग

in #hardoilast year

IMG-20230820-WA0007.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गंगा रामगंगा में ऊपर से बांधो से लगातार पानी छोड़े जाने से नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले की तहसील सवायजपुर और बिलग्राम क्षेत्र के करीब 48 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं और तमाम गांव कटान की जद में है। बाढ़ के चलते तेजी के साथ कटान हो रहा है बाढ़ के कारण हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है लगातार बढ़ते पानी से भयभीत लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में लोग पलायन कर रहे हैं। जलमग्न हुए गांवों में लोगों का खाना पीना रहना और पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।बाढ़ प्रभावित गांव में बिजली बंद होने के साथ साथ 33 स्कूल भी बंद कराये गए है। इन गांवो में करीब दो हजार से अधिक परिवार अभी भी चारो तरफ पानी से करीब बीस हजार लोग बाढ़ से प्रभावित बताये गए है। जिला प्रसाशन बाढ़ पीड़ितों की मदद का दावा कर रहा है जबकि बाढ़ पीड़ित प्रसाशन के दावे को हवाई बता रहे है

IMG-20230820-WA0006.jpg
हरदोई जिले में सवायजपुर तहसील और बिलग्राम क्षेत्र में गंगा और रामगंगा नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के चलते दोनों तहसील के करीब 48 से अधिक गांवों के अंदर पानी घुस गया है और गांव जलमग्न हो गए हैं। उफनाई नदियों का पानी एक में मिल गया है और तेजी से कटान हो रहा है।ऐसे में बाढ़ की समस्या से ग्रस्त लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में पलायन कर रहे हैं तो वहीं इन गांव में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।लोगों का कहना है कि उनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है उनके घरों में पानी भरा है,ऐसे में उन्हें छत पर ही खाना बनाना और सोना पड़ रहा है।मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम भी नहीं हो पा रहा है उनकी सारी फसल डूब गई है।ऐसे में उनकी मदद के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था अभी उन तक नहीं पहुंची है।राहत सामग्री के गांव तक न पहुंचने से ग्रामीण आहत भी हैं और गुस्से में भी हैं। सवायजपुर तहसील के अर्जुनपुर , पूरा नगरिया , ज्ञानपुर , प्रतिपालपुर ,सरेसर ,रबियापुर,तो बिलग्राम तहसील के हीरापुरवा, हरीगंज , नीनार , आबादी , रात्तेपुरवा , लोक्क पुरवा, शेखनपुरवा, देवीपुरवा समेत तमाम गांव के लोग बाढ़ के पानी से घिरे है। अभी तक 33 गांव में बिजली सप्लाई बंद की गयी है जबकि 33 स्कूल भी बंद है। प्रशासन का दावा है की पानी से घिरे लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है बाढ़ से घिरे लोगो में लंच पैकेट देने के साथ ही स्वास्थ्य कैम्प भी लगवाए गए है जबकि ग्रामीणों का आरोप है की उनकी बाढ़ के चलते हजारो एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है घरो में पानी घुसने के कारण उनका अनाज भी बरबाद हुआ है वही पशु चारे और पीने की पानी की समस्या है जबकि प्रसाशन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है