घर के अंदर सीवर टैंक में मिला बारह दिन से लापता युवक का शव

in #hardoilast year

IMG-20230908-WA0007.jpg
हरदोई :- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 12 दिन से लापता एक युवक का शव गांव के ही एक व्यक्ति के मकान के सीवर टैंक में पड़ा पाया गया।मृतक आखरी बार घर के मालिक के साथ देखा गया था जिसके बाद से लापता था। परिवार के लोग खोजबीन में जुटे थे। बदबू आने पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का ताला तोड़कर सीवर टैंक से शव को सड़ी गली अवस्था में मिला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है जिसने बताया नशेबाजी में विवाद में मारपीट में युवक की मौत के बाद उसने शव को सीवर टैंक में डाल दिया था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवक को घर से ले जाकर हत्या करने और शव को गायब करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले में गहराई से हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है ।
हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर सीवर टैंक में दफ़न करने की यह की यह सनसनीखेज वारदात कछौना कोतवाली इलाके के शिवपुरी गांव में हुई है। यहां के रहने वाले महेश के 23 वर्षीय पुत्र अवधेश का शव गांव के ही कौशल के घर में बने सीवर टैंक के चेम्बर में पाया गया। परिवार वालो के मुताबिक अवधेश को कौशल उसके घर से करीब 12 दिन पहले अपने साथ लेकर गया था। घर से बुलाकर ले जाने के बाद से अवधेश का जब पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी थी साथ ही कौशल से पूछताछ भी हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच कौशल घर में ताला बंद कर फरार हो गया। इस बीच गांव के लोगों को कौशल के घर से भयंकर बदबू आने पर लोगों को कुछ शक हुआ तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कछौना पुलिस मौके पर पहुंची। कौशल का घर बंद था और ताला लगा हुआ था।ताला तोड़कर पिछले दरवाजे से पुलिस ने सीवर टैंक खुलवाया तो उसमें से सड़ी गली अवस्था में अवधेश का शव पाया गया।घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार सीओ बघौली विकास जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये।जिसके बाद पुलिस ने कौशल को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी दोनों बाहर काम करते है और रक्षाबंधन मनाने आये थे। घटना वाले दिन मृतक घर में अकेला था और नशेबाजी में विवाद में हुई मारपीट के दौरान अवधेश की मौत हो गयी तो उसने शव को सीवर टैंक में फेंक दिया था। । मृतक के परिजनों ने कौशल पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है।पुलिस हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ में जुटी है