हरदोई में रेलवे स्टेशन पर झारखंड से कोयला लेकर जा रही अमृतसर जा रही मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

in #hardoi6 months ago

IMG-20240208-WA0003.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब झारखंड से कोयला लेकर अमृतसर जा रही हुई एक मालगाड़ी की बोगी में धुवा निकलते देखकर स्टेशन मास्टर की सूचना पर मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही गाड़ी को खड़ा कर दिया। आनन फानन में रेलवे विभाग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने बोगी में भरे कोयले में लगी आग पर पानी डालकर काबू पाया। अचानक प्लेटफार्म पर मालगाड़ी रोकने से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। मालगाड़ी में कोयले में आग बुझाने की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक की है। दरअसल झारखंड से कोयला लेकर एक मालगाड़ी अमृतसर जा रही थी हरदोई रेलवे स्टेशन पार करते समय उसकी बोगी से धुवा निकालने की सूचना रेलवे क्रॉसिंग के गेट मैन ने स्टेशन मास्टर को दी हुई। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी को रोका गया और आनन फानन में मालगाड़ी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ी यहां तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने कोयले से भरी बोगी में लगी आग पर काबू पाया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया