10 घंटे से खुले नाले में पड़े सांड का फायर ब्रिगेड की टीम ने किय रेस्क्यू

in #hardoi6 months ago

IMG-20240208-WA0002.jpg
हरदोई :-शहर में एक गहरे नाले में लगभग 10 घंटे से एक सांड फंसा था खुद से बाहर ना निकल पाने के बाद वह लोगों को देखकर शायद यह कह रहा था कि उसे कैसे भी बाहर निकाल लिया जाए फिर कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास भी किये गए मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी सांड को नाले से नहीं निकाला जा सका आखिर में फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा जिसके बाद लोगों की मदद से फायर सर्विस की टीम ने एक घंटे के प्रयास के बाद सांड को गहरे नाले से सकुशल बाहर निकाल लिया जब स्थानीय लोगों नगर पालिका के ईओ को सांड निकालने के लिए मदद मांगी तो सुबह के 10 बजने की बात कहते हुए कर्मचारी नहीं मिल पाएंगे और फोन काट दिया वहीं इस तरह की घटनाओं से साबित होता है कि किस तरह से हरदोई प्रशासन व नगर पालिका सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा है ना ही गौशालाओं में गौवंश हैं और ना ही नालों को बंद व सफाई कर के रखी जाती है।हरदोई शहर के श्री राम जानकी मंदिर के ठीक सामने सड़क किनारे बने गहरे नाले में दो सांड आपस मे लड़ाई के करते हुए एक सांड गिर गया था स्थानीय लोगों के अनुसार यह सांड लगभग 10 घंटे से इस नाले में फंसा था और निकलने का प्रयास कर रहा था मगर नाले की गहराई ज्यादा होने की वजह से वह हर बार असफल हो रहा था उसके बाद बस वह वहां से निकलने वालों की तरफ निहार रहा था कि कोई उसकी मदद कर दे ताकि वह बाहर निकल सके खैर कुछ समय के बाद वहां के निवासियों ने उस सांड को नाले से बाहर निकालने का प्रयास किया मगर वह सभी भी असफल रहे थोड़ी देर के बाद फायर सर्विस स्टेशन पर कॉल किया गया जिसके बाद जब फायर सर्विस की टीम आई और स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी डाल कर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला जा सका।
शहर में अक्सर कई ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं जिसमे कोई ना कोई गौवंश बड़े बड़े नालों में जाकर गिर जाते हैं और उनकी मौत पर बन आती है और ऐसी घटनाएं इस लिए होती हैं कि प्रशासन इन बेजुबानों की तरफ गौर नहीं करता सरकार तो तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाकर धरातल पर उतारने की कोशिश करती है मगर प्रशासनिक अधिकारी इसे मुहूर्तरूप देने में अश्मर्थ साबित होते हैं जैसे कि सरकार छुट्टा गौवंशों के लिए गौशालाओं के लिए करोड़ों खर्च करती है ताकि छुट्टा गौवंश इसमें शरण ले सकें मगर प्रशासन ना तो गौशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहा है और ना ही छुट्टा गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचा पा रही है वहीं अगर नगर पालिका की बात करें तो नगर पालिका हरदोई शहर में नालों की साफ सफाई की कार्यवाही कागजों पर ही करती है बड़े बड़े गहरे खुले नाले आए दिन हादसों को दावत देते रहते हैं जिनमे गौवंश गिर कर जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहते हैं।

Sort:  

सराहनीय👍

अच्छा