जनसेवा केंद्र संचालक ने 2189 बिजली उपभोक्ताओं से 40 लाख 58 हजार वसूल कर थमाई फर्जी रसीद , मुकदमा दर्ज

in #hardoi8 months ago

IMG-20231129-WA0001.jpg
हरदोई :-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिजली बिल जमा करने के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है यहां पर 2189 बिजली उपभोक्ताओं से बिजली विभाग में बिल वसूली करने वाली जनसेवा केंद्र के सचालको ने बिजली विभाग के बिजली बिल जमा करने वाले काउंटर से 40 लाख 58 हजारके बिजली बिल वसूल कर उन्हें फर्जी रसीद थमा दी गयी। बिजली विभाग के उपभोक्ताओं को अपने साथ हुई इस ठगी का पता तब चला जब जमा बिल भी उनके नए बिल में जुड़कर आया। जिसके बाद मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियो से की गयी तो पता चला जिसे बिल जमा करने की जिम्मेदारी दी गयी है वही उपभोक्ताओं को चुना लगा रहा है। इस मामले में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बिजली विभाग की तरफ से बिल जमा करने वाली संस्था के 6 लोगों के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।शहर कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल और कार्यवाही में जुट गई है।वही इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के उपभोक्ता परेशान है और बिजली विभाग के चक्कर लगाकर फर्जीवाड़े की सजा खुद भुगत रहे है
बड़े पैमाने पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का यह सनसनीखेज मामला शहर इलाके में हुआ है यहां पर मेसर्स सर्वो प्वाइंट गवर्नेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जिसके संचालक अभय मिश्रा मोनू और उनके सहयोगियों पर बिजली विभाग के बिल वसूलने में उपभोक्ताओं के साथ ठगी करने का आरोप लगा है। दरअसल बिजली विभाग में कार्यदाई इस संस्था को हरदोई के कुछ बिजलीघरों में बने काउंटरों से बिजली बिल वसूलने का काम मेसर्स सर्वो प्वाइंट गवर्नेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। इस संस्था पर आरोप है की सितंबर में हरदोई शहर के 2189 उपभोक्ताओं का जब अक्टूबर में बिल आया तो उसमे सितम्बर का वो बिल जुड़ा था जिसको उपभोक्ता विभागीय काउंटर पर इस संस्था के जरिये जमा कर चुके थे। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने जब बिजली विभाग के अधिकारियो से पूरे मामले की शिकायत की तो इस संस्था का फर्जीवाडा सामने आया। दरअसल 2189 उपभोक्ताओं से 40 लाख 58 हजार का बिल वसूलने के बाद इन लोगों को फर्जी रसीद दे दी गई और विभाग में बिल नही जमा किया।जब बिल नही जमा हुआ तो उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और मामले में पड़ताल शुरू हुई तो पोल खुल गयी।बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े को लेकर उप खण्ड अधिकारी करुण प्रताप सिंह ने शहर कोतवाली में धर्मेंद्र विवेक राहुल गंगवार शिवम संतोष दीक्षित व अभय मिश्रा मोनू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।वही इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के उपभोक्ता परेशान है और बिजली विभाग के चक्कर लगाकर फर्जीवाड़े की सजा खुद भुगत रहे है

Sort:  

गजब खेल

उपभोक्ताओं को चुना लगाया है

वाह

इतना दिमाग