तेज धूप और गर्म हवा सेहत कर रही खराब

in #hardoi2 years ago

तेज धूप और गर्म हवा सेहत कर रही खराब
IMG_20220422_163943.jpg

-अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी के तेवर हुए तल्ख

हरदोई : अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी के तेवर भी तल्ख होने लगे हैं। तेज धूप और गर्म हवा सेहत खराब कर रही है। हाल यह है कि अस्पतालों में डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है।

गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन निकलने के साथ धूप भी अपना असर दिखाने लगी है। गर्म हवा चलने से लोगों की मुसीबत बढ़ रही है। राहत पाने के लिए लोग चेहरे और शरीर को ढककर ही घर से निकले। गर्मी का असर सेहत पर भी दिखने लगा है। सोमवार को जिला अस्पताल में 1368 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया, जबकि शनिवार को यह संख्या 781 थी। इनमें ज्यादातर मरीज बुखार और डायरिया के थे।

अस्पताल के ईएमओ डा. शेर सिंह का कहना है कि मौसम जैसे-जैसे गर्म होगा, डायरिया के मरीजों की तादाद में भी इजाफा होगा। जरा-सी अनदेखी नुकसानदेह साबित हो सकती है। गर्मी और लू के प्रभाव की वजह से उल्टियां होने लगती हैं। शरीर का तापक्रम भी बढ़ने लगता है। अनदेखी करने पर मरीज डीहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है। अस्पताल की इमरजेंसी में भी डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

बीमारियों से बचने को करें उपाय :

  • घरों के आसपास पानी का ठहराव न होने दें।

  • रात का बचा हुआ और दूषित भोजन खाने से बचें।

  • डीहाइड्रेशन से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का पीएं।

  • बिना हाथ धोए भोजन का सेवन न करें।

  • बाजार की तली-भुनी वस्तुओं को खाने से बचें।

  • दो से ज्यादा उल्टियां होने पर तत्काल डाक्टर की सलाह लें।