गर्मी शुरू होते ही तरबूज और खरबूजे की बिक्री बढ़ी

in #hardoi2 years ago

गर्मी शुरू होते ही तरबूज और खरबूजे की बिक्री बढ़ीIMG_20220425_180622.jpg
भारत में मौसम बदलते ही लोगों के खाने-पीने की आदतों में भी बदलाव आता है सर्दियों के शुरू होते ही जहां लोग सेब संतरा आदि फलों का सेवन करना शुरू कर देते हैं और वह हर समय बादाम यानी मूंगफली अपनी जेब में रखते हैं वही गर्मी के शुरू होते ही खरबूजे और तरबूज की आमद शुरू हो जाती है इन्हीं फलों का राजा तरबूज इन दिनों तेजी से बाजार में उतर गया है शुरुआती दिनों में तरबूज की आमद कम होती है जिसके चलते इनकी कीमत अधिक होती है यही कारण से इनकी बिक्री बहुत कम होती है इसलिए परचून में बेचने वाले लोगों को शुरुआती दिनों में काफी आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ता है क्योंकि आसमान छूने वाले मूल्यों के कारण फल खरीदने वाला इंसान कई बार सोचता है