रमजान रमजान के पवित्र महीने में आसमान छू रहे फलों के दाम

in #hardoi2 years ago

रमजान रमजान के पवित्र महीने में आसमान छू रहे फलों के दाम IMG_20220421_151219.jpg
रोजेदार की थाली से गायब हो रहे फल
₹180 किलो बिक रहा है सेब
₹140 किलो मिल रहा है संतरा
मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है इस वर्ष गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं रमजान का महीना रोजेदारों के लिए काफी कठिन होता है लेकिन रोजा रखने के बाद बाद संध्या समय जब रोजेदार इफ्तार के लिए बैठते हैं तो उसे बड़ी राहत मिलती है लेकिन फलों के आसमान छूते दाम ने रोजेदारों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है 14 घंटा रोजा रखने के बाद रोजेदार खजूर और फल खाकर रोजा खोलते हैं लेकिन सारे फल महंगे हो गए हैं बाजार में अकेला 50 से ₹60 दर्जन बिक रहा है अंगूर 120 रुपए किलो और सेब ₹180 किलो संतरा डेढ़ सौ रुपए किलो मिल रहा है नींबू ₹10 प्रति पीस बिक रहा है इस कारण रोजगार के लिए नींबू का शरबत भी मुश्किल हो गया है रोजेदार की बात छोड़ दी जाए तो इस महीने में हम लोग गर्मी से बचने के लिए फलों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी ऊर्जा बनी रहे लेकिन हर किसी के लिए फल खरीदना मुश्किल हो गया है