स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

in #hardoi2 years ago

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को सीएचसी पर विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गयाIMG_20220420_221220.jpg। मेला का विधायक श्याम प्रकाश ने फीता काटकर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित इस मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कैंप लगाए गए। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठाया।
सीएचसी में आयोजित विशेष स्वास्थ्य मेला में कोविड हेल्प डेस्क, शुगर, क्षय रोग व रक्त संबंधित विभिन्न प्रकार की जांच की गई। विभाग की सूची के अनुसार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। डाक्टरों की टीमों द्वारा लोगों के विभन्न प्रकार के रोगों की जांच की गई। रोगसे संबंधित दवाओं का वितरण भी किया गया। मेला के अंतर्गत होम्योपैथिक, यूनानी व आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों की जांच कर स्वाथ्य लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त महिला रोग, योगा वेलनेस सेंटर, दिव्यांग सशक्तीकरण, मातृ वंदना योजना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक, बाल विकास पुष्टाहार, स्वच्छ भारत मिशन, दांत रोग एवं नेत्र परीक्षण के भी कैंप लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक कर सुविधाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्याम प्रकाश ने प्रसूताओं को पुष्टाहार व फलाहार की टोकरी प्रदान कर गोद भराई की रस्म पूरी की। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सभी को जनसुविधाओं का एक समान लाभ प्रदान किया जाता रहा है। सरकार की मंशा रहती है कि गरीब तबके के लोगों को कैसे ऊपर लाया जाए। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। अछूते पात्र लोगों को आवास व शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जनहित में शीघ्र ही घर-घर टंकी की व्यवस्था कराई जा रही है। जल मिशन के तहत इस टंकी द्वारा दिन में तीन बार पानी देने की योजना है। कहा कि गर्भवती महिलाएं डाक्टरों की सलाह द्वारा दवा और अपने खानपान को व्यवस्थित रखें। जिससे कि वह खुद सुरक्षति रहकर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें।महिलाओं को स्वाललंबी बनाने हेतु उन्हैं आत्मसम्मान प्रदान किया गया है।