पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण मे जनता की सहभागिता भी आवश्यक हैः- जिलाधिकारी

in #hardoi2 years ago

जनपद के समस्त 19 विकास खण्डों व 13 नगरीय निकायों मे व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गयाः-अविनाश कुमार
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त 19 विकास खण्डों व 13 नगरीय निकायों मे व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जनपद के कुल लक्ष्य 7579590 मे से 06 जुलाई का लक्ष्य 541300 निर्धारित किया गया था। व्यापक जन सहभागिता से आज सम्पूर्ण जनपद मे लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया गया। जिलाधिकारी ने आज के व्यापक वृक्षारोपण के लिए समस्त जनपद वासियों व अपनी टीम को धन्यवाद दिया। जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जनपद वासियों को लगातार प्रेरित करने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा है कि लोगों की जन सहभागिता से हम कल 07 जुलाई को निर्धारित लक्ष्य 541300 से अधिक वृक्षारोपण करने मे सफल होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण मे जनता की सहभागिता भी आवश्यक है। वृक्षारोपण आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाते हुये प्रत्येक जनपद वासी को इस पर्यावरणीय यज्ञ वेदी मे वृक्षारोपण कर आहुति सुनिश्चित करनी चाहिए। इसका प्रतिफल आने वाले समय मे जनपद हरदोई की चहुंओर हरीतिमा मे दिग्दर्शित होगा