खेल के मैदान को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने की एसडीएम से की शिकायत

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1651913548298.jpgहरदोई विकासखंड हरियावाँ के ग्राम पंचायत खेरिया में स्थित गाटा संख्या 377 / 0.1640, 378 /0.1520 जूनियर हाई स्कूल खेरिया खेल मैदान के रूप में खतौनी में दर्ज है जिन पर गांव के भगवत स्वरूप, आनंद स्वरूप, ब्रह्मस्वरूप, हरि स्वरूप पुत्रगण राम रूप मिश्रा जो कि मल्लपुर कौढा, थाना कांठ, जिला शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं । जिन के द्वारा ग्राम खेरिया में आकर उक्त भूखंड पर 10 दुकानों का निर्माण कर लिया गया है शेष जगह में मकान बनाकर रह रहे हैं l इस संबंध में गांव के ही शिवकुमार बाजपेई ने पीआईएल सिविल संख्या 24895/17 प्रस्तुत की जिसमें उच्च न्यायालय ने 27-10-2017 को प्रकरण के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी हरदोई को आदेशित किया था आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हरदोई ने दिनांक 24-1-2018 को अपने निर्णय में अतिक्रमण हटाने हेतु आदेश पारित किया और उप जिलाधिकारी सदर हरदोई को अवैध निर्माण हटाने हेतु आदेशित किया था परंतु जब निर्माण नहीं हटाया गया तो प्रार्थीगण ने शिकायत संख्या 40015522015429 की जिसे राजस्व कर्मियों ने इस उल्लेख के साथ निस्तारित कर दिया कि उक्त भगवत स्वरूप आदि द्वारा सिविल जज जूनियर डिविजन पश्चिमी हरदोई में प्रस्तुत दीवानी वाद संख्या 816/2002 लंबित है जबकि वाद संख्या 816/2002 मैं गाटा संख्या 377, 378 का कोई जिक्र नहीं है उक्त वाद गाटा संख्या 360 पर चल रहा है जिसके दावे के छाया प्रति प्रार्थना पत्र में संलग्न है साथ ही ग्राम सभा के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए (भूखंड संख्या 377 व 378 खेल के मैदान) एवं भूखंड संख्या 355, 379 व 384 जो कि स्कूल के ही है जिन्हें प्रार्थी ने अवैध कब्जे से मुक्त कराने की तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी सदर से मांग की है जिस पर उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने कानूनगो पुष्पेंद्र शुक्ला को टीम बनाकर जांचकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है l अब देखना यह है कि वर्षों से से खेल के मैदान पर हुये अतिक्रमण को भू माफियाओं से कब तक निजात मिलती है l