अन्ना मवेशियों से तंग आकर किसान ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

in #hardoi2 years ago

हरदोई ब्लाक अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम सभा गोपार के मूल निवासी किसान शिव प्रताप सिंह ने जनसुनवाई के माध्यम से अपील करते हुए अन्ना मवेशियों के संबंध में अधिकारियों व जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए खेत में खड़ी फसल को बचाने की अपील की है
पड़ोस में बनी गौशाला से छोड़े गए पशुओं से प्रार्थी की फसल हो रही बर्बाद नही बंद किए गए पशु, के जिम्मेदार हरदोई जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी कर्मचारी होंगे प्रार्थी एक सप्ताह बाद कार्यवाही न होने पर एक सप्ताह के बाद थाना बघौली के समक्ष आत्मदाह के लिए होगा मजबूर, उक्त लेख मेरे परिजनों के काम आवे महोदय आपसे निवेदन यह है कि प्रार्थी शिव प्रताप सिंह पुत्र स्व. राजकुमार सिंह निवासी ग्राम गोपार थाना बघौली ब्लाक अहिरोरी जनपद हरदोई का मूल निवासी है प्रार्थी एक किसान हैं प्रार्थी के खेत में गन्ने की फसल खड़ी है प्रार्थी के खेत से एक किलोमीटर दूरी पर ग्राम कुढ़वा में एक सरकारी गौशाला बनी है जहां के कर्मचारी मौका पाकर जानवरों को छोड़ देते हैं और वह जानवर प्रार्थी के खेत में घुसकर काफी फसल का नुकसान कर देते हैं प्रार्थी की फसल आए दिन उक्त गौशाला से आए पशु बर्बाद कर रहे हैं और उसी के साथ गौशाला के पड़ोस से ग्राम गुड़ियाखेड़ा के किसान कुछ किसान भी उन्हीं के साथ उन्हीं जानवरों के साथ अपने भी पशु छोड़ देते हैं प्रार्थी के खेत में उक्त पशु घुसकर काफी नुकसान करते हैं प्रार्थी काफी बर्बाद हो रहा है कई बार कर्मचारियों को बताया लेकिन वह नहीं सुन रहे हैं प्रार्थी काफी बर्बाद हो रहा प्रार्थी के खेत में उक्त पशु पड़ोस के पशु गौशाला में नहीं बंद किए जाते हैं तो प्रार्थी का उक्त पशु खेत बर्बाद कर देंगे अगर सरकार द्वारा या हरदोई प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर प्रार्थी के खेत पर छुट्टा आवारा पशु या गौशाला पशु का आना बंद नहीं हुआ और उक्त कर्मचारियों द्वारा उक्त पशुओं को नहीं बंद किया गया तो प्रार्थी अपनी बर्बादी नहीं देख पाएगा प्रार्थी मजबूर होकर एक सप्ताह बाद थाना बघौली के समक्ष मजबूरन आत्मदाह कर लेगा क्योंकि जब फसल नहीं होगी तो प्रार्थी अपने परिवार का पेट कैसे पालेगा अतः श्रीमान जी उक्त प्रकरण को ध्यान में रखकर एक सप्ताह के भीतर अगर पड़ोस बनी गौशाला स्थित ग्राम कुढ़वा के कर्मचारियों द्वारा अन्य किसान के आवारा पशुओं पर संबंधित कर्मचारीअधिकारी ध्यान नहीं देते हैं तो प्रार्थी अपनी फसल नहीं बचा पाएगा तो मजबूर होकर 1 सप्ताह के बाद प्रार्थी आत्मदाह थाना बघौली के समक्ष कर लेगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी, अधिकारी और जिलाधिकारी हरदोई की होगी प्रार्थी शिव प्रताप सिंह किसान की एक बेटी व एक पुत्र भी है जिसका पालन पोषण करना बहुत ही दुर्लभ होगा