गंगा दूतों के प्रशिक्षण के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ

in #hardoi2 years ago

P N no. 7 (5).jpg
हरदोई।
नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तरीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण बिलग्राम ब्लॉक के कटरी परसोला पंचायत भवन में आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण में बिलग्राम ब्लॉक के गंगा किनारे के 3 गांवों-कटरी परसोला, कटरी बिछुइया,तथा कटरी छिबरामऊ से गंगा दूत उपस्थित रहे। साथ ही सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करने हेतु सभी गांवों के ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने नमामि गंगे परियोजना का महत्व प्रशिक्षुओं को समझाया। स्पीरअहैड पंकज कुमार त्रिवेदी ने गंगा मैया की स्वच्छता और निर्मलता में युवाओं को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के विभिन्न तरीके बताए और साथ मे गतिविधियों के माध्यम से उन्हें प्रचार प्रसार के तरीके भी बताए। स्पीअरहैड भवानी प्रसाद शर्मा ने उपस्थित ग्रामवासियों को तमाम सरकारी योजनाओं जैसे कैच द रेन, हर घर जल, नमामि गंगे परियोजना आदि के विषय मे बताते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं की ज़रूरत हमे आज इसलिए पड़ रही है क्योंकि हमने जल और इसकी स्वच्छता को कभी गंभीरता से नही लिया, उन्होंने कहा कि यदि सरकार, प्रशासन और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं इसके लिए कार्य कर सकती हैं तो प्रत्येक नागरिक के यह कर्तव्य बनता है कि वह इस महाभियान का अंग बने। प्रशिक्षण में स्पीअरहैड सुधांशु कश्यप, प्रियंशु अवस्थी, और प्रियंशु कि अहम भूमिका रही। दो दिवसीय प्रशिक्षण का कल द्वितीय दिवस है ।