किसानों का गेहूँ खरीदने को तैयार सरकार

in #hardoi6 months ago

IMG_20240301_175354.JPG

  • आढ़तों पर 2400 और सरकारी एमएसपी 2275 रुपए

हरदोई। माधौगंज कस्बा स्थित नवीन मंडी स्थल में शुक्रवार से गेहूँ की सरकारी खरीद शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन कोई किसान गेहूं की उपज बेचने केंद्र पर नही पहुंचा।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर किसानों से गेहूं की उपज खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्रों का संचालन पहली मार्च से शुरू किये गए हैं। क्षेत्र के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडी परिसर में पीसीएफ, क्रय विक्रय, पीसीयू, एफसीआई, विपणन शाखा सहित सात केंद्र खोले गए। केंद्र प्रभारी हरिशन्द्र, दिनेश सिंह, योगेश कुमार , रामजियावन, मानसिंह, विमेशल कुमार ने बताया कि सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल रखा है। किसान सुधीर कुमार, सतीश चंद्र वर्मा, ज्ञानी सिंह, सुंदर लाल कनौजिया ने बताया कि अभी गेहूं की फसल तैयार नही हुई है। कहा कि मार्च के अंत तक गेहूं पककर तैयार हो पाएगा। किसानों का कहना है कि जब आढ़तों पर सरकारी मूल्य से अधिक फसल की उपज का मूल्य मिल रहा है तो सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने से नुकसान होगा। किसानों ने कहा कि जब तक सरकारी मूल्य खुले बाजार मूल्य से अधिक नही होगा तब तक सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर कौन जाएगा। निजी आढ़तों पर 2400 से 2450 रुपए प्रति कुंतल गेहूं खरीदा जा रहा है।