त्यौहारों के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

in #hardoi2 years ago

IMG-20230216-WA0004.jpg

कोतवाल ने दिए शांति बनाए रखने का निर्देश।

हरदोई - संडीला क्षेत्र के अंतर्गत महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए थाने मेें में पीस कमेटी की बैठक कर हिंदु व मुस्लिम पक्ष के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।थाने में पीस कमेेटी की बैठक में संडीला कोतवाल ने कहा कि सभी लोग महाशिवरात्रि के दिन शांति बनाए रखे। यदि कोई उपद्रव करता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर पूर्व चयरमैन शेलेश नाथ अग्निहोत्री उर्फ गुड्डू भईया,और नगर के नागरिक व व्यपारी सहित संडीला कोतवाल दिलेश कुमार सिंह,अतिरिक्त कोतवाल आलोक कुमार सिंह,उप निरीक्षक रमेश सिंह सेंगर,उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव,उप निरीक्षक धर्मेंद्र गिरी कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी,बस अड्डा चौकी प्रभारी शिवगोपाल,दरोगा के के सिंह, दिवान अनिल कुमार सिंह, लोकेश शर्मा,रोहित,नवनीत पाण्डे,महिला कांस्टेबल सुरभि दुबे,पूजा,रुबी यादव,महिमा शुक्ला,समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sort:  

भाई हम आप को नियमित रूप से अप वोट... लेकिन आप का अपेक्षित सहयोग नहीं...