शिक्षक ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

in #hardoilast year

IMG-20230909-WA0008.jpg

ग्रामीणों को एक हजार पेड़ करेंगे दान

घर पर तैयार किए सीडलेस नींबू व अमरूद के पौधे

हरदोई। विकास खंड सुरसा के गांव म्योनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत राज्य शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने पर्यावरण को बचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने वर्ष 2019 में गाँव को हरा भरा बनाए रखने के लिए
"संकल्प-1000" अभियान चलाया। जिसके तहत उन्होंने स्कूल के पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को 100 पेड़ वितरित किए था। इसी तरह वर्ष 20 में 30 पेड़ व वर्ष 2022 में 50 पेड़ अभिभावकों को प्रदान किए थे। प्रधानाध्यापक ने अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को स्कूल परिसर में ग्रामीणों को एकत्रित कर उन्हें आम, अमरूद, नींबू आदि के 50 पौधे वितरित किए हैं। श्री गौतम ने बताया कि अभिभावकों ने घरों के आसपास खेतों में जिन पौधों को रोपित किया था वे अब बड़े भी हो चुके हैं। उन्होंने पौधे सौंपते समय अभिभावकों से उन्हें संरक्षित रखने का वचन भी लिया। कहा कि पौधे लगाने जितना जरूरी है उनसे ज्यादा उनकी सुरक्षा करना है। उन्होंने बताया कि सीडलेस प्रजाति के नींबू व अमरूद के पौधों को उन्होंने स्वयं घर पर तैयार किए हैं। कार्यक्रम में मिश्रीलाल, मनोज कुमार, जांगीलाल, अरविंद कुमार, बाबूराम, वीरेंद्र पाल, राजेश कुमार, पतिराम, राज नारायण, प्रेम कुमार हवलदार, शिशुपाल, होरीलाल आदि अभिभावक मौजूद रहे।