नोडल अधिकारी हटवाएंगे अवैध पार्किंग व अतिक्रमण

in #hardoi2 years ago

vikas bhawan (1).jpg
नगर निकायों में अवैध पार्किंग, अतिक्रमण हटाने व साफ सफाई रखने हेतु नोडल अधिकारी नामितः-जिलाधिकारी
हरदोई।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निकायों में अवैध पार्किंग, अतिक्रमण हटाने व साफ सफाई रखने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया है। वाडों में सफाई अतिक्रमण हटाने आदि पर निगरानी रखने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु नगर पालिकाओं में वार्डवार मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी नामित किये जाते है। जिसमें नगर पालिका परिषद हरदोई हेतु वार्ड सं0 10, 16, 17, 20, 21, 26 हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड सं0 7, 11, 18, 19, 24, एवं 25 हेतु नगर मजिस्टेªट एवं क्षेत्राधिकारी सदर, वार्ड संख्या 2, 3, 5, 6, 9, 14 एवं 23 हेतु उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, वार्ड सं0 1, 4, 8, 12, 13, 15 एवं 22 हेतु अतिरिक्त अधिकारी द्वितीय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत साण्डी हेतु अतिरिक्त अधिकारी प्रथम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली साण्डी, नगर पंचायत गोपामऊ हेतु तहसीलदार सदर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टड़ियावां, नगर पालिका परिषद सण्डीला के वार्ड सं0 01 से 20 तक उप जिलाधिकारी सण्डीला एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला, वार्ड संख्या 21 से 25 तक तहसीलदार सण्डीला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सण्डीला, नगर पंचायत कछौना हेतु तहसीलदार सण्डीला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कछौना, नगर पंचायत बेनीगंज हेतु तहसीलदार न्यायिक सण्डीला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेनीगंज, नगर पालिका परिषद बिलग्राम हेतु वार्ड सं0 01 से 20 तक उप जिलाधिकारी बिलग्राम एवं क्षेत्राधिकारी बिलग्राम, वार्ड सं0 21 से 25 तक उप जिलाधिकारी न्यायिक बिलग्राम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिलग्राम, नगर पंचायत माधौगंज हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक बिलग्राम एवं थाना प्रभारी माधौगंज, नगर पालिका परिषद मल्लावां हेतु तहसीलदार बिलग्राम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लावां, नगर पंचायत कुरसठ हेतु नायब तहसीलदार बिलग्राम एवं चौकी प्रभारी कुरसठ, नगर पंचायत पाली हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक सवायजपुर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पाली, नगर पालिका परिषद शाहाबाद के वार्ड सं0 01 से 15 तक उप जिलाधिकारी शाहाबाद एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, वार्ड सं0 16 से 25 तक नायब तहसीलदार शाहाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहाबाद तथा नगर पालिका परिषद पिहानी हेतु तहसीलदार शाहाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिहानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होने बताया है कि समस्त नोडल अधिकारी/मजिस्ट्रेट अतिक्रमण हटाने से पूर्व व्यापारियों/ दुकानदारों/जनसामन्य से सर्वप्रथम संवाद करेंगे तत्पश्चात अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को समयबद्ध नोटिस देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु प्रेरित करेंगे। नियत अवधि में अतिक्रमण न हटाने पर नियमानुसार अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करेंगे।