गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम बना जन आंदोलन

in #hardoi2 years ago

IMG-20220705-WA0011.jpg
◆2500 पौधों का हुआ रोपण
IMG-20220705-WA0021.jpg
मल्लावां (हरदोई)।
शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान ने मल्लावां विकास खंड की ग्राम पंचायत बाँसा में जन आंदोलन का रूप ले लिया। मनरेगा उपायुक्त प्रमोद सिंह चंदरौल, नायाब तहसीलदार ज्योति वर्मा, नायाब तहसीलदार मुकेश सिंह ने गांव पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग किया। डीसी मनरेगा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती हमे अनेक उपहार देती है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सब लोग मिलकर इसको बचाएं। उन्होंने कहा कि जीवनदायनी ऑक्सीजन हमें पेड़ पौधों से मिलती है। इनकी देखभाल करना सभी का धर्म है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अंतर्गत पंचायत भवन, संविलियन विद्यालय, अपनी वाटिका व गांव के अलग-अलग स्थानों पर 2500 पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान सम्पूर्णानन्द पूनम सिंह, कानूनगो प्रवीन गुप्ता, लेखपाल रामसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व तमाम ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।