चुनावी रणनीति : सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

in #hardoi5 months ago

IMG-20240402-WA0020.jpg

हरदोई। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्लान तैयार किया है। पार्टी लाभार्थी संपर्क के जरिए अपनी चुनावी राह आसान करेगी। इसके लिए लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की गई है।
भाजपा प्रत्याशी सांसद जयप्रकाश रावत, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, झुन्नी सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ,नीरज सिंह,,पूर्व नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, नगर उपाध्यक्ष रितेश सिंह, तुषार बाजपेई, कृष्ण मुरारी पांडेय,कृष्ण गोपाल पांडेय,कृष्ण चंद्र पांडेय,अखिलेश बाजपेई, तुषार बाजपेई,समाजसेवी व नगर कर्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभिषेक शुक्ला अनुज,अजात बाजपेई,पत्रकार पिंटू मिश्रा, राजुल मिश्रा,मीरा गैस प्रबंधक दुर्गेश पांडेय भाजपा नेता प्रदीप अवस्थी बबलू सिंह बखरिया, राजपाल सिंह,आशु सिंह बददापुर ने पिहानी कस्बे के अलावा गांव में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पिहानी नगर में सागर पांडेय, समाजसेवी विशेष मिश्रा, शोजफ जैदी, पिन्टू हलवाई, पिहानी पब्लिक स्कूल में अवधेश रस्तोगी कई जगह जाकर भाजपा के लोगों से मुलाकात की।
भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना संकट के समय से ही लोगों को केंद्र सरकार से पांच किलो नि:शुल्क राशन मिल रहा है। जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के अंतर्गत साढ़े तीन हजार गरीबों को कालोनी मिल चुके हैं। इसी तरह से गर्भवती महिलाओं, सुकन्या योजना, मुद्रा योजना, जनधन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, होम लोन पर सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं से लाखों लोगों को लाभ मिला है। बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संपर्क कर इन सभी लाभार्थियों की पहचान की जाएगी।प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम 100 लाभार्थियों से संपर्क करने का लक्ष्य है। लाभार्थियों में बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों के समर्थक हैं। इस अभियान से उन्हें भाजपा से जोड़ने में मदद मिलेगी।