फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार, भेजा जेल

in #hardoi5 months ago

IMG_20240301_172859.JPG

10-10 हजार का ईनाम था घोषित

हरदोई। पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमें में वांछित चले रहे 10-10 हजार रूपये के दो ईनामिया शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि पाली थाने में 66/24 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त फुरकान पुत्र सादिर अली व नाजिर अली उर्फ राजा पुत्र छोटे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त फुरकान व नाजिर अली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। एसपी ने बताया पाली थाना पुलिस टीम ने सोल्जर बोर्ड चौराहा, कोतवाली शहर के निकट से घेराबंदी कर समय करीब बृहस्पतिवार की रात लगभग 13.30 बजे दबोच लिया। पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर फुरकान पुत्र सादिर अली निवासी मो. आबिदनगर और नाजिर अली उर्फ राजा पुत्र छोटे निवासी कस्बा पाली बताया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायलय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्त फुरकान और नाजिर अली के खिलाफ पाली थाने में 4-4 मुकदमें दर्ज हैं।

  • गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय, एसआई शिव शंकर थाना, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, दिलीप कुमार, राकेश प्रताप सिंह, विनय कुमार, जयपाल सिंह, महिला कॉन्स्टेबल विजया शर्मा व कॉन्स्टेबल सुलभ कुमार शामिल रहे।