दिवंगत शिक्षक धर्मेन्द्र को न्याय मिलने तक जारी रहेगा बहिष्कार

in #hardoi6 months ago

IMG_20240323_192039.JPG

तीनों केंद्रों पर परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य से बनाई दूरी

हरदोई। मुजफ्फरनगर में साथी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की निर्मम हत्या से माध्यमिक शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शिक्षक संघों ने सरकार को ज्ञापन भेजकर मृतक शिक्षक को न्याय दिलाने की मांग करते हुए 22 मार्च तक का समय दिया था।लेकिन तानाशाही सरकार द्वारा मृत शिक्षक साथी के लिए न्याय की बात तो दूर,दो शब्द तक नही बोले। इसलिए माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी संगठन ने मिलकर आज 23 मार्च से प्रदेश भर में मूल्यांकन का सम्पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज हरदोई जनपद के तीनों मूल्यांकन केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, श्री वेणी माधव बालिका इंटर कालेज, आर आर इण्टर कॉलेज में संगठनों ने मिलकर मूल्यांकन का पूरी तरह से बहिष्कार किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री आशीष सिंह ने कहा जब तक सरकार मृत शिक्षक साथी के लिए संगठन द्वारा ज्ञापित मांगे नही पूरी करती हैं, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। श्री वेणीमाधव विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में पांडेय गुट के मण्डल व जिलाध्यक्ष विधानचंद्र द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष सुधीर गंगवार, राकेश राजपूत, शर्मा गुट के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने परीक्षकों को संबोधित किया। वहीं राजकीय इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि पूरा शिक्षक समाज पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए कहा कि जिम्मेदारों तक अपनी मांगों को पहुंचाने और मृतक शिक्षक के परिवार को न्याय दिलाना है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश मित्तल, अटेवा के प्रांतीय सलाहकार ओम प्रकाश कनौजिया, मण्डल अध्यक्ष डॉ आशीष वर्मा, शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्रा, अटेवा के जिलाध्यक्ष डॉ जैनुल खान, एकजुट के जिलामंत्री वीके राना, सुनील मंडल ने संबोधित किया। इसके साथ ही आर आर इण्टर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश गौर के नेतृत्व में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। सभी परीक्षकों ने एक स्वर में दिवंगत शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार को न्याय दिलाने की मांग की।