प्रशिक्षुओं ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

in #hardoi2 years ago

pratima (3).jpg
प्रशिक्षण कार्यक्रम की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हुआ जिसमे प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाः-प्रतिमा वर्मा
pratima (4).jpg
हरदोई।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र हरदोई के तत्त्वावधान में 01 जून 2022 से 06 जून 2022 के मध्य चलने वाले निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की भागीदारी प्रशिक्षण के तृतीय चरण का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक वी.के. दुबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। लेखा एवं कर्यक्रम पर्यवेक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को नेहरू युवा केन्द्र संगठन की नींव युवा मंडल के विषय मे बताते हुए संगठनात्मक ढांचे के विषय मे प्रकाश डाला गया। जिला परियोजना अधिकारी नामामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा निवेश, बचत, बैंक आदि की उदाहरण सही परिभाषा बताई गई। pratima (2).jpg
प्रतिभागियों के भोजन के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम, हरदोई से आए सहायक प्रबंधक सतीश चंद्र एवं शाखा प्रबंधक विवेक चौहान द्वारा बीमा में निवेश के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। बीमा में कैरियर के विषय मे भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हुआ जिसमे प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिला परियोजना अधिकारी द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित कर स्वयं को प्रस्तुत करने के तक़रीक़े बताए ।