स्कूली बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

in #hardoi5 months ago

IMG-20240403-WA0006.jpg

हरदोई। नगर के मंगलीपुरवा स्थित श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल में बच्चों ने पोस्टर-स्लोगन के माध्यम से अपने माता-पिता व आस पड़ोस के सभी लोगों को लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी मतदान करने के लिए जागरूक किया।
मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान में अपना पूर्ण सहयोग दें और सभी लोगों को अपना शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह ने अपना संदेश देते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को मतदान में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए तथा और सभी लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने बताया कि विद्यालय के बच्चे लगातार होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी लोगों से पोस्टर के माध्यम से निबंध के माध्यम से तथा स्लोगन के माध्यम से सभी लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसलिए आप लोग भी अपना पूरा सहयोग दें। मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या भूमिका सिंह ,लक्ष्मी देवी, शिक्षिका कविता गुप्ता ,अर्पिता सिंह ,आरती वर्मा, नीलम राठौर, सोनम शुक्ला, मंशा बाजपेई,सोनी तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल है