सीएम ने अंजनी कुमार व जितेंद्र को सौंपी मॉडल शॉप की चाभी

in #hardoi6 months ago

IMG-20240302-WA0019.jpg

  • राशन वितरण में व्यवस्था में पारदर्शिता लाने का प्रयास

हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के लोकभवन सभागार से प्रदेश भर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण किया। सीएम ने जनपद में दो राशन वितरकों को मॉडल दुकान की चाभी अपने हाथों से प्रदान की।
विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम खेरवा कमालपुर के अंजनी कुमार व विकास खण्ड टोडरपुर के ग्राम बक्शीपुर के जितेंद्र ने मुख्यमंत्री के हाथों से चाभी प्राप्त की। इस अवसर पर महोलिया शिवपार में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने फीता काटकर मॉडल दुकानों व ई-पॉस मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने बावन विकास की ग्राम सभा महोलिया शिवपार मे उचित दर विक्रेता शोभना को मॉडल शॉप की चाभी प्रदान की। कार्यक्रम मे सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से राज्य स्तरीय लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया जिसे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन व अन्य अतिथियों के साथ बड़ी संख्या मे ग्रामवासियों ने देखा। मुख्य अतिथि ने कहा कि राशन वितरण मे नयी व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी। मॉडल दुकानों की स्थापना से अब राशन वितरण के लिए एक स्थान नियत हो गया है। कार्ड धारकों को अब राशन लेने के लिए अलग-अलग स्थानों पर नही भटकना पड़ेगा। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार निरोधक हर व्यवस्था अपनाने के लिए कृत संकल्प है। ई-पॉस मशीनों के आने से घटतौली की शिकायतों पर लगाम लगेगी। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह, बीडीओ बावन रामप्रकाश, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।