पांच हजार ने छोड़ी हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा

in #hardoi6 months ago

IMG-20240229-WA0003.jpg

इंटरमीडिएट जीवविज्ञान में 2467 ने परीक्षा ने किया किनारा

हरदोई। यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा के लिए 138 केंद्र बनाएं गये हैं। बृहस्पतिवार को पाली में हाईस्कूल विज्ञान में कुल पंजीकृत 54277 परीक्षार्थी में से 49274 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 5003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद ने बताया कि इण्टरमीडिएट लेखाशास्त्र में कुल पंजीकृत 285 परीक्षार्थी में से 260 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली हाईस्कूल कृषि में कुल पंजीकृत 662 परीक्षार्थी में से 641 परीक्षाथी उपस्थित एवं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली इण्टर गणित में कुल पंजीकृत 3833 परीक्षार्थी में से 3620 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली इण्टर जीव विज्ञान में कुल पंजीकृत 20378 परीक्षार्थी में से 17911 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2467 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि सचलदल ने नारायण बा०इ०का० बावन, श्री राज बहादुर जी इ०का० लोनार, श्री कृष्ण इ०का० बैजूपुर, आई०आर०इ०का० सण्डीला, जगन्नाथ सिंह इ०का० कटियामऊ, लाल बहादुर शास्त्री इ०का०, हरदोई, श्री देवदरबार आश्रम इ०का० साण्डी, विश्वबंधु शिक्षा निकेतन इ०का० साण्डी, बाबा मंशानाथ इ०का० बिलग्राम, बी०जी०आर एम०इ०का० बिलग्राम, नरपति सिंह इ०का० तिराहा साण्डी, फूलमती मां सरस्तवी इ०का० माधौगंज, पंत इ०का० पाली, सेठ बाबूराम भारतीय इ०का० पाली, बी०आर०डी०३०का० कन्हारी, सरदार पटेल इ०का० पाण्डेयपुर, केन ग्रोवर पब्लिक हाईस्कूल सवायजपुर, दुर्गा प्रसाद इ०का० खसौरा, सरस्वती विद्या मं०इ०का० खम्हौरा हरपालपुर, विजय शंकर इ०का० हरपालपुर, जय बासी बाबा इ०का० पुरैली माधौगंज इत्यादि परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया।