आडिट के नाम पर शिक्षकों से अवैध बसूली, शिक्षकों में नाराजगी

in #hardoi2 years ago

IMG-20220909-WA0184.jpg हरदोई। जिले में विकासखंड वार शुरू हुए ऑडिट में शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। शुक्रवार को विकासखंड बावन के ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों से अवैध बसूली की गई। जिससे महकमे में बसूली की चर्चा फैल गयी। बसूली को लेकर तरह तरह की बाते की जा रही है

बावन ब्लॉक में 172 प्राइमरी स्कूल है 55 जूनियर और 16 सविलियन स्कूल है। सभी स्कूलों का सीए का आडिट होना था ऑडिट के लिए राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से टीम भेजी गई थी। शुक्रवार को पूरे दिन आडिट चला। प्रत्येक प्रधानाअध्यापको से 400 रुपये की अवैध बसूली की गई। कुछ ने ऐतराज किया तो बीईओ बावन की तरफ से घुड़की दिखाई गई। ऑडिट में शिक्षकों से रुपये वसूलने के आरोप लगे लेकिन महकमे ने इस मामले को दबा दिया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर वित्तीय अभिलेखों का सत्यापन करने पहुंची ऑडिट टीम ने वहीं ढर्रा अपनाया। यहां पर शिक्षकों से ऑडिट के नाम पर 400-400 रुपये वसूले गए। सबूत जुटाने के लिए कुछ शिक्षकों ने चोरी छिपे वीडियो बनाते हुए फोटो खींच लिया। शिक्षकों ने दबी जुबान से यह भी कहा कि यह बसूली बीईओ की मिलीभगत से होती है। शिक्षकों से ली जाने वाली रकम के बाबत में बीईओ बावन संजीव कुमार भारती ने बताया कि बो आज बीआरसी पर नही है बो पिहानी ब्लॉक में स्कूलों की जांच करने गए है। बसूली की बात की जानकारी नही है जानकारी करके बता पाएंगे।