हरपालपुर तथा सवायपुर को मिले नगर पंचायत का दर्जा

in #hardoi2 years ago

हरदोई शहरों एवं गांवों के विकास की दूर हो असमानता, सोमवार को डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
हरदोई !! जहां एकओर महानगरों को विकसित करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी बनाई जा रही हैं वहीं ग्रामीण अंचल में विकासशील कस्बों की दुर्दशा है उन्हें भी विकास की गति देने के लिए स्मार्ट सिटी न बनाकर कम से कम नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना चाहिए उक्त उद्गार अपने आवास स्नेही धाम विष्णुपुरी पर आहूत पंचनद विकास संघर्ष समिति की बैठक में पंचनद संयोजक अधिवक्ता अवनि कांत बाजपेई ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि जनपद के सर्वाधिक अविकसित एवं पांच नदियों से घिरे कटरी क्षेत्र के सबसे विकासशील कस्बा हरपालपुर तथा तहसील मुख्यालय सबायजपुर को नगर पंचायतों का दर्जा दिया जाना चाहिए, बार एसोसिएशन हरदोई के पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा कि शहरों एवं गांवों की असमानता को दूर करने के लिए गांवो का समग्र विकास आवश्यक है भूत पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री ने कहा कि हरपालपुर नगर पंचायत की घोषणा बसपा सरकार के तत्कालीन नगर विकास मंत्री नकुल दुबे ने वर्ष 2008 में की थी तब से जनप्रतिनिधि एवं सरकारें बदली लेकिन नगर पंचायत की पत्रावली आज भी धूल खा रही है ,भारतीय कृषक दल के जिला अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि जनपद के सभी विकासशील कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देते हुए सभी नगर पालिकाओं का विस्तारीकरण किया जाए मुकेश अग्निहोत्री एडवोकेट ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार करते हुए गांव का विकास किया जाना आवश्यक है, लोक गायक अरविंद मिश्रा ने इसके क्रियान्वयन हेतु सार्थक प्रभावी कदम उठाने को कहा
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराने हैं 29 अगस्त सोमवार को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाए बैठक की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष संतराम यादव ने की तथा संचालन सतीश पांडे एडवोकेट ने किया बैठक में प्रमुख रूप से नागेंद्र मिश्र पूर्व प्रधान,हरीराम पाल ,विवेक मिश्र पूर्व प्रधान ,पृथ्वीराज पूर्व प्रधान, महेंद्र दीक्षित, पपलू मिश्रा, शिवानंद दीक्षित एडवोकेट ,सच्चिदानंद पांडे एडवोकेट आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे